14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा और जेटली के बीच खींचतान के कारण सामने आया ललितगेट कांड : दिग्विजय

भोपाल : कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज ललितगेट कांड को नया मोड देते हुए कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच खींचतान की वजह से यह मामला जनता के सामने आया है. सिंह ने आज यहां संवादाताओं से कहा, अरुण जेटली और सुषमा […]

भोपाल : कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज ललितगेट कांड को नया मोड देते हुए कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच खींचतान की वजह से यह मामला जनता के सामने आया है.

सिंह ने आज यहां संवादाताओं से कहा, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के बीच खींचतान की वजह से ही ललितगेट कांड जनता के सामने आया है. उन्होंने कहा कि जेटली के दखल के कारण ही पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ जारी ब्लू कार्नर नोटिस को रेड कार्नर नोटिस में तब्दील किया गया.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, बीसीसीआई के दो गुटों के बीच झगडे के कारण ललितगेट मामला सामने आया. इसमें एक गुट ने दूसरे गुट के ई-मेल हेक किये, इसके बाद दूसरे गुट ने भी पहले गुट के ई-मेल हेक किये और इस प्रकार यह मामला लोगों के सामने आया. उन्होंने कहा, यह मामला तब शुरु हुआ जब बीसीसीआई की जेटली की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आईपीएल घोटाले में मोदी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की सिफारिश की. सिंह ने कहा कि ललितगेट कांड में जेटली ने कभी मोदी का बचाव नहीं किया इससे यह स्पष्ट होता है कि जेटली और सुषमा के बीच खींचतान है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे, इसलिये ललित मोदी और नरेन्द्र मोदी के बीच किसी संबंध के सवाल पर दिग्विजय ने आरोप लगाया, दरअसल ललित मोदी आज जो चहक रहे हैं वह बडे मोदी की शह पर ही चहक रहे हैं.

जेटली के बयान कि कांग्रेस संसद में हंगामा और बाधा पैदा कर विकास विरोधी काम कर रही है के सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव ने याद दिलाते हुए कहा जब पहले यूपीए सरकार सत्ता में थी, तब जेटली संसद की कार्यवाही में विपक्ष के बाधा डालने के प्रयासों को विधिसम्मत संसदीय प्रक्रिया बताते थे. व्यापमं घोटाले के संबंध में दिग्विजय सिंह ने कहा कि ट्रुथ लैब की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद घोटाले के एक मुख्य आरोपी के कम्प्यूटर से बरामद एक्सल शीट में छेड़छाड़ की गयी है.

सिंह ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा संविदा शिक्षकों की भर्ती घोटाले के मामले में किया गया उसी तरह व्यापमं घोटाले में गिररुतार किये गये विद्यार्थियों और उनके पालकों को सरकारी गवाह बनाया जाना चाहिये.

प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की एकतरफा जीत के संबंध में सिंह ने कहा कि सत्तारुढ दल इस जीत को इस तरह से पेश कर रहा है जैसे उसे व्यापमं घोटाले में क्लीन चीट मिल गयी हो. उन्होंने कहा, यह देखा गया है स्थानीय निकाय के चुनावों में सामान्यत: सत्तारुढ दल की जीत होती है, जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उसकी भी जीत होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें