21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को बनाया निशाना, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

जम्मू : सीमा पर तनाव पैदा करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों और नागरिक क्षेत्रों में भारी फायरिंग और गोलाबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और इस घटना में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. […]

जम्मू : सीमा पर तनाव पैदा करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों और नागरिक क्षेत्रों में भारी फायरिंग और गोलाबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और इस घटना में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

एक थलसेना अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने संघर्षविराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से लगातार सातवें दिन किए गए संघर्षविराम उल्लंघन के बाद रात में दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलाबारी चलती रही. पाकिस्तान ने ये संघर्षविराम उल्लंघन जम्मू क्षेत्र में ही किए जिसमें ऐसी कम से कम चार घटनाएं यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर पुंछ के चार सेक्टरों में अंजाम दी गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में पांच आम लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, अनाधिकारिक रिपोटरें के मुताबिक इनकी संख्या 22 है.

सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की यह हरकत उस वक्त सामने आई है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा. दोनों देशों के बीच 23 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत होने जा रही है.

बालाकोट सेक्टर में तीन नागरिकों की मौत उस वक्त हुई जब उनकी कार, जिसमें वे सवार थे, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर दागे गए गोले की चपेट में आ गई और उसमें विस्फोट हो गया. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.

पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान बसोनी के सरपंच करामात हुसैन, सरकारी शिक्षक अब्दुल रहमान और 17 साल के लडके मोहम्मद अमीन के रुप में हुई है. इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पाकिस्तान की ओर से नागरिक क्षेत्रों में की गई गोलाबारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आज रात कहा कि इस्लामाबाद से कहा जाना चाहिए कि वह ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को कष्ट पहुंचाने के लिए सैन्य चालबाजियां बंद करे.’’

सईद ने कहा, ‘‘हम सीमा पर रह रहे अपने बेबस लोगों को सीमा पार से की जाने वाली चालबाजियों का शिकार बनने नहीं देंगे.’’ जम्मू-कश्मीर में सीमा के पास तनाव में तुरंत कमी लाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत एवं पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि वे 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करें.

इससे पहले, सैन्य अधिकारी ने बताया कि मौके पर इकट्टा हुई एक बडी भीड भी पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आ गई और कम से कम पांच आम लोग जख्मी हो गए.

घायलों को वायु मार्ग से स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया और उनमें से एक, जिसकी पहचान मोहम्मद अमीन के तौर पर हुई है, ने दम तोड दिया. पुलिस ने बताया कि मोइन खान नाम का एक नौ साल का लडका हमीरपुर सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में मारा गया.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते का इस अगस्त में अब तक 36 बार उल्लंघन हुआ है. पाकिस्तानी जवानों ने आज लगातार सातवें दिन जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के मंडी, हमीरपुर और सोजियान सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में कल शाम छह बज कर 20 मिनट से आज सुबह साढे सात बजे तक 60 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार गोले दागे.’’मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने हमीरपुर सेक्टर में कल शाम छह बज कर 20 मिनट से 11 बज कर 50 मिनट तक 60 एमएम मोर्टार दागे. उन्होंने मांड और सोजियान सेक्टरों में भी आधी रात से लेकर तीन बजे सुबह तक और फिर सुबह सात बज से गोलीबारी की.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालकोटे सेक्टर में भी पाकिस्तानी जवानों द्वारा नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय चौकियों पर गोलीबारी जारी है. लेफ्टिनेंट मेहता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में जुटे जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड अभी जारी है.

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलाबारी की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूंछ में एलओसी के पास हुई गोलाबारी की मैं कडे शब्दों में निंदा करता हूं, जिसमें मौते हुई हैं और लोग घायल भी हुए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें