नयी दिल्ली :संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है, लेकिन संसद में हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कांग्रेस लगातार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का इस्तीफा मांग रही है और आक्रामक रुख अपनाये हुए है, लेकिन इसी बीच प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी कर दी है, जो कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. आज भाजपा के सांसद अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर संसद के अपमान का आरोप लगाया और इस मुद्दे को संसद में उठाया. उन्होंने कहा कि संसद के अपमान का किसी को भी अधिकार नहीं है.
https://www.facebook.com/robert.vadra1/posts/10153531638799810:0
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी की है कि संसद का सत्र शुरू हो चुका हमें राजनीति पैंतरेबाजी देखने को मिल रही है, लेकिन देश की जनता मूर्ख नहीं है.हमें भारत के ऐसे नेताओं को देखकर दुख होता है. विपक्ष दो दिन से ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग कर रहा है, जिसके कारण संसद की कार्यवाही आज भी ठप है.
गांधी परिवार की कमजोर कड़ी हैं रॉबर्ट वाड्रा
सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा गांधी परिवार की कमजोर कड़ी हैं, जिस बात से उनके विपक्षी भली भांति वाकिफ हैं. बस इसी बात का फायदा विपक्षी तब उठाते हैं, जब गांधी परिवार आक्रामक हो जाता है.
अपने बयानों के कारण पहले भी विवादों में रहे हैं वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने इससे पहले भारत को बनाना रिपब्लिक बताया था, जिसके बाद भाजपा ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला था. एक अन्य मामले में भी रॉबर्ट तब विवादों में आ गये थे, जब उनसे एक संवाददाता ने हरियाण जमीन विवाद से संबंधित सवाल किया था, उन्होंने आपा खो दिया था और माइक को झटक दिया था.
भाजपा को मिलेगा फायदा
संसद के मॉनसून सत्र में कांग्रेस आक्रामक हो गयी है और केंद्र सरकार पर हमले कर रही है, ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा का नया बयान कांग्रेस की धार को कुंद कर सकता है.

