17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, अलगाववादियों के प्रति विदेशी सहयोग बेनकाब

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज कहा कि अलगाववादियों को विदेश से धन मिलने के खुलासे से वे बेनकाब हो गए हैं और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने आज यहां कहा, ‘‘अलगाववादियों को विदेश से धन मिलने के खुलासे से वे बेनकाब हो […]

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज कहा कि अलगाववादियों को विदेश से धन मिलने के खुलासे से वे बेनकाब हो गए हैं और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी.

सिंह ने आज यहां कहा, ‘‘अलगाववादियों को विदेश से धन मिलने के खुलासे से वे बेनकाब हो गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं. उसके लिए कानून है और कानून अपना काम करेगा. जो लोग शामिल हैं, उनसे कडाई से निबटा जाएगा ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘ वे लोग (अलगाववादी) जो दावा कर रहे हैं कि वे किसी उद्देश्य के लिए लड रहे हैं, हाल के हवाला धनस्नेत खुलासे से बुरी तरह बेनकाब हो गए हैं. अलगाववादियों के प्रति विदेशी सहयोग बेनकाब हो गया है. ’’उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अलगाववाद के किसी भी मुद्दे से हम कडाई से निबटेंगे और अलगाववाद एवं आतंकवाद में लगे लोगों के खिलाफ हम कडी कार्रवाई जारी रखेंगे.
जांच एजेंसियों ने सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाली हुर्रियत के कट्टरपंथी धडे के सदस्य फिरदौस अहमद शाह को मिली धनराशि और 26.11 के वित्तपोषकों के बीच साझा संबंध पाया है. कश्मीर घाटी में धनशोधन के मामले में अपना पहला आरोपपत्र दायर करने वाले प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि डेमोक्रेटिक पोलिटिकल मूवमेंट के अध्यक्ष शाह को 2007-2010 के बीच तीन करोड़ रुपए से अधिक धनराशि मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें