नयी दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किए जाने के बीच समझा जाता है कि मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे कुछ शिक्षण संगठनों के साथ चर्चा की.
Advertisement
स्मृति ईरानी ने नयी शिक्षा नीति पर आरएसएस से की बातचीत
नयी दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किए जाने के बीच समझा जाता है कि मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे कुछ शिक्षण संगठनों के साथ चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि चर्चा के दौरान नई शिक्षा नीति और शिक्षा प्रणाली में आमूल-चूल […]
सूत्रों ने बताया कि चर्चा के दौरान नई शिक्षा नीति और शिक्षा प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव करने के संबंध में सूचनाएं साझा की गयीं. नयी शिक्षा नीति का लक्ष्य आधुनिक शिक्षा में राष्ट्रवाद, गर्व और प्राचीन भारतीय नैतिकता शामिल करना है.
नैनीताल में अगले सप्ताह होने वाली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक से पहले आज यह चर्चा हुई है.यह बैठक इसलिए भी महत्वूपर्ण है क्योंकि शिक्षण संस्थानों ने हाल ही में एक प्रस्ताव रखकर पाठ्यक्रम में संस्कृत भाषा और वैदिक संस्कारों को बढावा देने का समर्थन किया है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे भारतीय शिक्षण मंडल ने पिछले सप्ताह एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक छात्रों को मातृभाषा पढायी जानी चाहिए और एक क्लासिकल भाषा.. जैसे संस्कृत, अरबी, फारसी, लैटिन या ग्रीक आदि की शिक्षा उन्हें दी जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement