नयी दिल्ली: इंडिया टुडे समूह ने आज कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले की छानबीन कर रहे उसके रिपोर्टर की मौत का कारण ‘‘स्पष्ट नहीं’’ है. समूह ने उम्मीद जतायी कि चिकित्सक और जांच एजेंसियां उसकी मौत का कारण पता लगा लेंगी.
Advertisement
पत्रकार की मौत पर इंडिया टुडे समूह ने जताया दुख
नयी दिल्ली: इंडिया टुडे समूह ने आज कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले की छानबीन कर रहे उसके रिपोर्टर की मौत का कारण ‘‘स्पष्ट नहीं’’ है. समूह ने उम्मीद जतायी कि चिकित्सक और जांच एजेंसियां उसकी मौत का कारण पता लगा लेंगी. दिल्ली स्थित टेलीविजन समाचार रिपोर्टर अक्षय सिंह की आज झाबुआ जिले में […]
दिल्ली स्थित टेलीविजन समाचार रिपोर्टर अक्षय सिंह की आज झाबुआ जिले में अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. इससे पहले उन्होंने उस लडकी के अभिभावकों का साक्षात्कार पूरा किया था जिसका नाम घोटाले में सामने आया था और जिसका शव रेल की पटरियों के पास पाया गया था.
समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘उनकी अचानक मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हम अपने महत्वपूर्ण सहयोगी की मौत पर दुख जताते हैं. हम अक्षय के परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि चिकित्सक और जांच एजेंसियां अक्षय की मौत का कारण पता लगा लेंगी.’’समूह ने कहा कि वह अपने रिपोर्टर की असमय मौत से दुखी है जो दिसम्बर 2013 से आज तक के साथ विशेष संवाददाता के तौर पर काम कर रहे थे.उसने कहा कि अक्षय मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले की छानबीन करने के काम से गए थे. वह पिछले चार दिन से वहां पर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement