नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा 2002 के गुजरात दंगा मामले की छानबीन के लिए नियुक्त विशेष जांच दल (एसआइटी) का हिस्सा रहे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाइ सी मोदी को सीबीआइ में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी मोदी की केंद्रीय जांच एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी.
फिलहाल, शिलांग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के तौर पर काम कर रहे मोदी 2010 में एसआइटी में शामिल किये गए थे और जुलाई 2012 तक वह इस टीम का हिस्सा रहे. उन्हें अर्चना रामसुंदरम की जगह पर नियुक्त किया गया है जिन्हें राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का निदेशक नियुक्त किया गया था. एक और आइपीएस अधिकारी रुपक कुमार दत्त को सीबीआइ में विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है.
कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के आइपीएस अधिकारी दत्त अभी एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं. आदेश में कहा गया है कि एसीसी ने सीबीआइ में विशेष निदेशक के तौर पर उनको शामिल किये जाने को मंजूरी दे दी है. 2012 में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर सीबीआइ में शामिल हुए दत्त टू जी घोटाला मामले सहित कई संवेदनशील मामलों की जांच से जुडे रहे हैं.