9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने वसुंधरा के खिलाफ पेश किये नये दस्तावेज कहा, कुंभकर्ण की नींद से जागे प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कल कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोप पर भाजपा ने सफाई देने की कोशिश की लेकिन आज फिर कांग्रेस ने वसुंधरा राजे और उनके बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाये और भाजपा के द्वारा दी गयी सफाई को […]

नयी दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कल कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोप पर भाजपा ने सफाई देने की कोशिश की लेकिन आज फिर कांग्रेस ने वसुंधरा राजे और उनके बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाये और भाजपा के द्वारा दी गयी सफाई को भी चुनौती दी. आज कांग्रेस ने 4 अहम दस्तावेज पेश किये जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि धौलपुर का महल सरकारी संपत्ति है.
नये दस्तावेज पुराने आरोप
आज कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश ने कल वसुंधरा राजे पर लगाये आरोप को दोहराया और नये दस्तावजे पेश किये जिसे नेशनल अरकाईव से डाउनलोड किया गया है यह दस्तावेज 1949 का है जिस वक्त राज महाराजाओं की संपत्ति सरकार जब्त कर रही थी. इस कड़ी मे जोधपुर की भी लिस्ट है जिसमे क्रम संख्या नौ में धौलपुर के महल का जिक्र है और इसे यहां से सरकारी संपत्ति घोषित किया गया है. हां उस वक्त महाराजा को आजीवन रहने के लिए वह महल दिया गया था जिसमें यह साफ था कि वह महल में होने वाला खर्चा खुद वहन करेंगे. इसके अलावा 2010 के जमाबंदी के कामजात में भी इसका जिक्र है कि यह महल सरकारी संपत्ति है.
दुष्यतं पर दो करोड़ की फर्जीवाड़े का आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नेशनल हाइवे के लिए जब सिटी प्लैस के इलाके में जमीन अधिग्रहण की जरूरत पड़ी तो इस इलाके में अधिग्रहण के लिए दुष्यतं को 2 करोड़ रुपये दिए गये. गौर करने वाली बात यह है कि यहां सिर्फ 600 मीटर का अधिग्रहण हुआ था. दो लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत 10 अप्रैल 2013 को सीबीआई में की लेकिन यह मामला अबतक लंबित है इस पर कोई जांच नहीं की. इसमें आरोप लगाया गया कि दुष्यंत ने गैरकानूनी ढंग से 2 करोड़ रुपये अपने पास रख लिए.
बाप और बेटे के बीचबंटवारे में केवल चल संपत्ति का जिक्र
जयराम रमेश ने कहा हम राजनीति में पारिवारिक संबंध और रिश्तों को सार्वजनिक नहीं करना चाहते लेकिन भाजपा ने कल अपनी सफाई में बाप और बेटे के बीच समझौते का जिक्र किया इसलिए मजबूरन हमें इसका जिक्र करना पड़ा रहा है. दुष्यंत के पिता हेमंत और उनके बीच 17 मई 2007 को बंटवारा हुआ. इसमें हेमंत और दुष्यंत दोने के हस्ताक्षर है जिसमें साफ है कि दोने के बीच सिर्फ चल संपत्ति का बटवारा हुआ.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना
कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी हमला बोला कांग्रेस ने कहा, हम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ललित मोदी के रिश्तों को नहीं भूले हैं. हम उन पर कई खुलासा करने की तैयारी में है. उन्होंने इस मामले पर सफाई दी कि उन्होंने मानवता के आधार पर ललितम मोदी की मदद की ललित मोदी एक नंबर का अय्यास है उसकी अय्यासी के लिए उसे छोड़ दिया गया. अगर उनके बेटी और पति ललित मोदी की वकील नहीं होती तो क्या वह मानवता के आधार पर उनकी मदद करती
प्रधानमंत्री पर भी निशाना
कांग्रेस ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी कुंभकर्ण की नींद से जागे और इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़े. जब तक प्रधानमंत्री इस कांड का क्लोजर नहीं करते तबतक कांग्रेस ऐसे डिस्कोल्जर करती रहेगी. इस पूरे मामले को खत्म करने का एक ही रास्ता है कि राज्सथान की मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें