नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी आईपीएल के दौरान मनी लॉड्रिंग समेत कई गंभीर आरोपों में घिरे हैं. ट्वीट के जरिये उन्होंने अपने ऊपर लग रहे कई आरोप पर लगातार सफाई दी है. उनके कई ट्वीट देश में राजनीतिक उथल – पुथल मचाने के लिए काफी है. इस ट्वीट की कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया है.
इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्धिमान है उन्हें मेरे सलाह की जरूरत नहीं है. जब वह बैटिंग करते हैं तो बॉल स्टेडियम के पार चला जाता है. उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.

