नयी दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगों में पीडित पक्ष के वकीक एचएस फुल्का ने इस मामले के आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ मनी लाउंड्रिग मामले व गवाहों से छेडछाड व उसे प्रभावित करने के दो मामलों में केस दर्ज करने के लिए अपील करने की बात कही है. एचएस फुल्का ने कहा है कि सीबीआइ क्लोजर रिपोर्ट में जगदीश टाइटलर के खिलाफ इन दोनों मामलों का उल्लेख है.
आज इस मामले में कडकडडूमा कोर्ट को सीबीआइ के वकील ने भी बताया कि मनी लाउंड्रिंग मामले व गवाहों से छेडछाड व उसे प्रभावित करने के मामले में मामला दर्ज नहीं किये जाने की बात कही है. सीबीआइ ने अदालत से कहा है कि उनके खिलाफ इन मामलों में पृथक व नया केस नहीं दर्ज किया गया है. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 जुलाई निर्धारित की है.