मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर जिले के झालावाड इलाके में मोटर साइकिल पर सवार युवकों ने 25 वर्षीय एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी.मृतक सादिक 23 जून को किसी काम के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान सात लोगों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मार दी.
पुलिस के अनुसार उनके बीच पैसे को लेकर कोई विवाद था. इस संबंध में नवाब, साजिद, सद्दाम, सलीम, नसीम और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस की तहक़ीक़ात और आरोपियों की खोज जारी है.घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
