7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार में अमेरिका के साथ भारत के सबंध में जुड़े नये आयाम : राजदूत

न्यूयॉर्क : अमेरिका में भारतीय राजदूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में नये आयाम स्थापित हुए हैं और यह रिश्ता ‘पूरी तरह परिवर्तित’ हो चुका है. भारतीय राजदूत अरुण के. सिंह ने कहा, ‘भारत की मौजूदा सरकार के एक साल पूरा होने […]

न्यूयॉर्क : अमेरिका में भारतीय राजदूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में नये आयाम स्थापित हुए हैं और यह रिश्ता ‘पूरी तरह परिवर्तित’ हो चुका है. भारतीय राजदूत अरुण के. सिंह ने कहा, ‘भारत की मौजूदा सरकार के एक साल पूरा होने के साथ यह देख पाने में कोई मुश्किल नहीं है कि कारोबार करने के तरीकों में बदलाव आए हैं तथा यह आशावाद एवं संतोष के कारण हैं.’

सिंह ने यहां थिंक टैंक ‘एशिया सोसायटी’ की ओर से ‘इंडिया अंडर मोदी : वन ईयर इन’ नामक विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘अमेरिका के साथ भारत के संबंधों में नये आयाम जुडे हैं. अभी आगे बहुत कुछ (सभी क्षेत्रों में) आने वाला है और हर साल हम आगे प्रगति करेंगे.’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक साल का इस्तेमाल भारत के तेजी से परिवर्तन और ठोस एवं समृद्ध लोकतंत्र की प्रभावशाली बुनियाद के लिए किया गया है. सिंह ने कहा कि बीते एक साल में अमेरिका के साथ भारत का रिश्ता पूरी तरह बदल गया है. भारतीय राजदूत ने कहा कि बीते साल ने इस बात को रेखांकित किया है कि भारत में अच्छी अर्थव्यवस्था अच्छी राजनीति भी हो सकती है.

उन्होंने कहा, ‘हम भारत के घरेलू परिवर्तन, भारत की विदेश नीति के रुख और अमेरिका के साथ भारत के संबंध में गुणात्मक रूप से अलग दौर में हैं.’ भारतीय राजदूत ने कहा कि बराक ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति रहे जो अपने पहले कार्यकाल में दो बार भारत आये और गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें