11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने अरुण जेटली पर साधा निशाना कहा, सुषमा को फंसाने में जेटली का हाथ

नयी दिल्लीः ललित मोदी सुषमा विवाद पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीधे-सीधे अरुण जेटली पर हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा कि सुषमा स्वराज को जेटली ने बडे चतुराई से इस प्रकरण में और फंसा दिया है.दिग्विजय सिंह ने कहा कि जेटली जी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि ललित मोदी भगोडा है. […]

नयी दिल्लीः ललित मोदी सुषमा विवाद पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीधे-सीधे अरुण जेटली पर हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा कि सुषमा स्वराज को जेटली ने बडे चतुराई से इस प्रकरण में और फंसा दिया है.दिग्विजय सिंह ने कहा कि जेटली जी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि ललित मोदी भगोडा है. उन्होंने यह भी प्रमाणित कर दिया कि उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.

दिग्विजय ने कहा कि जेटली ने यह भी प्रमाणित कर दिया है कि 16 प्रकरणों में से 15 में नोटिस जारी किया जा चुका है अर्थात प्रथम द्रष्ट्या उनपर आरोप सही है. 16 वें का अभी परीक्षण चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें सामूहिक जिम्मेवारी जैसी कोई बात नहीं है. जो भी निर्णय है वह स्वयं जेटली जी का है.

इसके पहले इस मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से जवाब मांगा. दिग्वजिय सिंह ने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री को देश के सामने ये स्पष्ट करना चाहिए कि ललित मोदी भगोड़ा हैं या नहीं. उन्होंने ये भी पूछा कि आखिर बीजेपी में आस्तीन का सांप कौन है.

गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगा है कि उन्होंने आईपीएल घोटाले के आरोपी ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए ट्रैवल वीजा दिलवाने में मदद की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप है कि उन्होंने इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि (ईडी) की जांच के घेरे में रहने वाले ललित मोदी की ब्रिटेन से निकलने में मदद की, जबकि उनके खिलाफ देश में लुक आउट नोटिस जारी है.

जहां एक ओर विपक्ष सुषमा पर निशाना साध रहा है वहीं बीजेपी और सरकार सुषमा का बचाव कर रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को राजनीतिक रूप से दिवालिया बताते हुए कहा कि सालों पुरानी फोटो दिखाकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें