मुंबई:ललित मोदी प्रकरण में सोमवार को ललित मोदी के वकील ने यूपीए के तीन मंत्रियों पर ललित मोदी को परेशान करने का आरोप लगाया है. उसके वकील ने कहा कि यूपीए के काल में मंत्री रहे पी चिंदंबरम, सलमान खुर्शीद व शशि थरुर ललित मोदी को परेशान करते थे. वकील ने कहा कि ब्रिटेन में भी ये लोग मोदी को परेशान करते थे.
ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने एक प्रेस कांफ्रेस में ललित मोदी का बचाव करते हुए कहा कि वह किसी के रहमोकरम पर लंदन में नहीं रह रहे है बल्कि यूके के अदालत से उनको वहां रहने की इजाजत मिली थी. ललित मोदी पर लग रहे आरोप का जबाब देते हुए उनके वकील ने कहा कि कुछ दिनों से मीडिया ललित मोदी पर इस तरह निशाना बना रही है जैसे क्रिकेट मैच या चुनावी कवरेज चल रहा हो.

