नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ के मशहूर रॉक गार्डन के निर्माता नेकचंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘श्री नेकचंद जी रॉक गार्डन की अपनी प्रतिभावान कलाकारी और शानदार सृजनात्मकता के लिए हमेशा याद किये जाएंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
बेकार सामान से अनूठी कलाकृतियां बनाकर लोगों को दंग कर देने वाले प्रतिष्ठित रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद का दिल का दौरा पडने से आज निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उनके सम्मान में केंद्र शासित चंडीगढ प्रशासन ने आज अपने कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है. उनका पार्थिव शरीर आज रॉक गार्डन में रखा जाएगा ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें.