11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली को जाम मुक्त करने के लिए 16 लेन की सड़क योजना

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह दिल्ली को गाजियाबाद व नोएडा से जोड़ेगी और इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी को पड़ोसी […]

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह दिल्ली को गाजियाबाद व नोएडा से जोड़ेगी और इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी को पड़ोसी कस्बों से सिंगल मुक्त संपर्क उपलब्ध कराने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के निवेश से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाने भी योजना है.

उत्तर प्रदेश में डासना तक एनएच- 24 को चौड़ा कर 16 लेन का करने की योजना पर तीन माह में काम शुरु होगा. यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पैकेज का हिस्सा है. गडकरी ने कहा, हम एनएच- 24 पर 16 लेन का राजमार्ग बनाने जा रहे हैं. यह आईटीओ के पास से डासना तक होगा. इससे दिल्ली में यातायात जाम को कम किया जा सकेगा. यह राजमार्ग अक्षरधाम मंदिर से होकर जाएगा और इस परियोजना पर तीन महीने में काम शुरु होगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस 16 लेन की परियोजना में छह लेन का एक्सप्रेसवे भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें