21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने अश्लील एमएमएस बनाने वाले को किया गिरफ्तार, 500 से ज्यादा क्लिप बरामद

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने सोशल मीडिया पर अश्लील एमएमएस क्लिप के वितरण करने के मामले में गुरूवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक एक बहुत बड़े गिरोह को चलाता था और उसका सरगना था. सीबीआइ सूत्रों ने कहा कि कौशिक कुओनर को शाम में जांच के सिलसिले […]

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने सोशल मीडिया पर अश्लील एमएमएस क्लिप के वितरण करने के मामले में गुरूवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक एक बहुत बड़े गिरोह को चलाता था और उसका सरगना था. सीबीआइ सूत्रों ने कहा कि कौशिक कुओनर को शाम में जांच के सिलसिले में तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया. यह जांच उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर हो रही है. तलाशी अभियान के दौरान 500 से ज्यादा ऐसे अश्लील क्लिप मिले.

उच्चतम न्यायालय ने हैदराबाद स्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू को भेजे एक पत्र पर स्वत: संज्ञान लिया था. पत्र के साथ एक पेन ड्राइव भी भेजा गया था जिसमें नौ किलप थे. उसके बाद न्यायालय ने मामले में सीबीआइ जांच का आदेश दिया था. किसी भी मामले में अपराध का स्थान और उसके समय के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं थी.

एजेंसी ने इन वीडियो संदेशों का पता लगाने के लिए आधुनिक फारेंसिक साफ्टवेयर का सहारा लिया. इसी के सहारे कौशिक का पता लगा. एक क्लिप के संबंध में एजेंसी पहले ही ओडिशा में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि आज छापे के दौरान सीबीईई टीम गुप्त कैमरे, आधुनिक साफ्टवेयर और अन्य उपकरणों को देखकर चकित रह गयी जिनका उपयोग ऐसे वीडियो बनाने के लिए किया जाता था.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध एक संपन्न परिवार से है. सूत्रों के अनुसार उसे आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा. इस मामले के अलावा एजेंसी ने कथित सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में छह प्राथमिकी दर्ज की है जबकि दुष्कर्म के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें