नयी दिल्लीः सदन के दोनों सदनों में आज का दिन हंगामा भरा रहा. भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश हुआ कांग्रेस इसके विरोध में पहले से खड़ी है और लोकसभा में इस बिल के समर्थन के लिए तैयार नही. दाऊद पर सरकार पहले ही घिर चुकी है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद पर बयान दिया. दूसरी तरफ राज्यसभा में नितिन गडकरी को भी घेरने की कोशिश की गयी.
नितिन गडकरी पर अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लग रहे आरोप के बाद विपक्ष गडकरी के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष अड़ा रहा. वहीं गडकरी ने सदन में आरोपों से इनकार कर दिया. गडकरी ने सदन में कहा, सीएजी की रिपोर्ट में कहीं भी उनके नाम का जिक्र नहीं है और ना ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अनुचित तरीके से कंपनी को लाभ पहुंचाने की कोशिश नहीं की.