9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी बिड़लान के भाई और भाभी में हुई सुलह, मारपीट का लगाया था आरोप

नयी दिल्‍ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान की भाभी ने अपने पति और राखी के भाई के बीच सुलह हो गयी है. बिड़लान परिवार के घरेलू झगड़े मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद राखी के भाई विक्रम बिड़लान और भाभी प्रियंका बिड़लान एक साथ मीडिया के सामने आए. दोनों ने बताया […]

नयी दिल्‍ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान की भाभी ने अपने पति और राखी के भाई के बीच सुलह हो गयी है. बिड़लान परिवार के घरेलू झगड़े मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद राखी के भाई विक्रम बिड़लान और भाभी प्रियंका बिड़लान एक साथ मीडिया के सामने आए. दोनों ने बताया कि उनके बीच आपसी सहमति हो गयी है.

लेकिन इसी दौरान राखी ने अपने पति विक्रम को चेतावनी दे डाली कि अगर आगे भी वह ऐसा ही व्‍यावहार करेंगे तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.

ज्ञात हो कि घरेलू हिंसा और मारपीट का आोप लगाते हुए रविवार रात को प्रियंका ने रोहिणी के साउथ पुलिस स्‍टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. राखी ने आरोप लगाया था कि विक्रम के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं.

क्‍या है पूरा मामला

आम आदमी पार्टी की मंगोलपुरी से विधायक और दिल्ली की पूर्व महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्री राखी बिड़लान के ही परिवार की महिला पर अत्‍याचार करने का आरोप लगाया गया है. दरअसल राखी के भाई की पत्‍नी प्रियंका बिड़लान ने अपने पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा करने के आरोप में दिल्ली रोहिणी साउथ पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज कराया है.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक राखी बिड़लान की भाभी प्रियंका बिड़लान ने राखी के भाई विक्रम बिड़लान पर आरोप लगाया है कि उनके कई लड़कियों से अवैध संबंध है. अपनी शिकायत में प्रियंका ने बताया कि जब भी वह इस बात का विरोध किया करती थीं तो वह उसके साथ मारपीट किया करता था.
प्रियंका ने दावा भी किया है कि इसका स्‍टिंग भी है उनके पास जिससे वह साबित कर सकती हैं कि विक्रम के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों राखी बिड़लान एक बार फिर चर्चा में आयी थीं. जब उन्‍हें उनके जन्‍मदिन पर एक स्‍कार्पियो कार गिफ्ट में मिली थी. प्रियंका ने बताया कि विक्रम लंबे समय से उसके साथ मारपीट किया करता था. लेकिन जब से राखी विधायक बनीं तब से उसका बर्ताव और भी बुरा हो गया.
फिलहाल रोहिणी पुलि‍स मामले की तफ्तीश कर रही है. प्रियंका बिड़लान ने कहा कि ‘मैं अब और अत्‍याचार नहीं सहूंगी. अगर जरूरत पड़ी तो मैं मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलूंगी’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें