कोरबा : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.जशपुर जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 कि.मी. दूर बगीचा थाना के अंतर्गत पेटा गांव के करीब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया है. इस घटना में पिकअप सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
बगीचा थाना के प्रभारी जीडी सोनवानी ने बताया कि अम्बिकापुर से पिकअप में सवार होकर छह व्यक्ति जशपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पेटा गांव के करीब पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया.इस घटना में पिकअप सवार वाहन चालक बोरगन मंसुरी (25 वर्ष), राजन (42 वर्ष), सुमन गुप्ता (35 वर्ष), अर्जुन गुप्ता (28 वर्ष) और मनबहाल नगेसिया (34 वर्ष) की मौत हो गयी है. इस घटना में जटाशंकर (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
