25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन गडकरी ने कहा, भगवान या सरकार के भरोसे न रहें किसान, फिर बयान से पलटे

अमरावती: किसानों को भगवान या सरकार पर भरोसा करना बंद करने की नसीहत देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है. गडकरी के इस बयान पर विपक्ष ने भी कड़ा विरोध जताया है. हालांकि अब गडकरी अपने बयान पर सफाई दे रहे है कि जिस तरह उनके बयान को […]

अमरावती: किसानों को भगवान या सरकार पर भरोसा करना बंद करने की नसीहत देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है. गडकरी के इस बयान पर विपक्ष ने भी कड़ा विरोध जताया है. हालांकि अब गडकरी अपने बयान पर सफाई दे रहे है कि जिस तरह उनके बयान को समझा गया उनका अर्थ वैसा नहीं था.

कांग्रेस के नेता मीम अफलज ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, किसान भगवान और सरकार भरोसे ना रहे तो किसके भरोसे रहे. फसल को नुकसान से बचाने के लिए सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए. ऐसा बयान देकर गडकरी ने साफ कर दिया कि सरकार की नीति किसान विरोधी है.

दूसरी तरफ गडकरी अब अपने बयान पर सफाई दे रहे है उनका कहना है कि सरकार किसान की मदद के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए किसानों को आगे आना होगा. इससे पहले साइंस कोर ग्राउंड में कृषि विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में गडकरी ने किसान समुदाय से अपनी मानसिकता बदलने और सफलता के लिए नई प्रौद्योगिकी अपनाने को कहा.

उन्होंने कहा ‘‘भगवान या सरकार पर भरोसा न करें. किसानों को अपने जीवन में सुधार के लिए खुद की पहल करनी होगी. नवीनतम प्रौद्योगिकी अपना कर अपना जीवन आप खुद बदल सकते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें