नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’ ने अपने पिछले संस्करण में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताए जाने वाला मानचित्र प्रकाशित होने को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि ‘भूलवश’ यह गलती हुई. बीते 15 मार्च के संस्करण में ‘आर्गनाइजर’ ने दक्षेस देशों के मानचित्र का इस्तेमाल एक लेख में किया था, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया गया था.
पत्रिका ने वेब संस्करण से तत्काल इस मानचित्र को हटा दिया गया, लेकिन पृष्ठों के मुद्रित संस्करण में पृष्ठ संख्या 32 पर यह गलती रह गई. प्रकाशन ने इस पर माफी मांगते हुए कहा, ‘‘यह गलती भूलवश हुई है. वेब संस्करण में इस गलती को तत्काल सुधार लिया गया. हम अपने देशवासियों और विशेषकर अपने पाठकों एवं शुभचिंतकों से क्षमा मांगते हैं.’’