13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगों का त्योहार होली पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया

नयी दिल्ली : देशभर में रंगो का त्योहार होली पारंपरिक श्रद्धा एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया, मिठाइयां खिलाईं तथा ढोल नगाडे के साथ एक दूसरे को बधाई दी. होली आमतौर पर दुर्घटना से मुक्त रहा हालांकि बिहार और उत्तरप्रदेश में दो..दो […]

नयी दिल्ली : देशभर में रंगो का त्योहार होली पारंपरिक श्रद्धा एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया, मिठाइयां खिलाईं तथा ढोल नगाडे के साथ एक दूसरे को बधाई दी. होली आमतौर पर दुर्घटना से मुक्त रहा हालांकि बिहार और उत्तरप्रदेश में दो..दो लोगों की मौत हो गई.

लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और रंग भी लगाए. बच्चों ने छतों से गलियों में सडकों पर जा रहे लोगों पर रंगों भरा गुब्बारा फेंका और पूरे माहौल में होली मुबारक के बोल गूंज रहे थे. इस त्योहार को मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं. एक कथा में कहा गया है कि भगवान विष्णु का भक्त प्रह्लाद आग की लपटों के बीच बैठी राक्षसी होलिका के गोद से सुरक्षित आ गया था और इसे त्योहार के रुप में मनाया जाता है. हिन्दू कैलेंडर का महीना फागुन कल होलिका दहन के साथ समाप्त हुआ और आज से चैत्र शुरु हो गया है.

बहरहाल, बिहार में सासाराम के उप मंडल पुलिस अधिकारी अलख निरंजन चौधरी ने कहा कि रोहतास जिला के चेनारी थाना अंतर्गत सदोखर गांव में बीती रात होलिका दहन के बाद एक तालाब में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में सदोखर गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र्र सत्यम कुमार (10) और अयोध्या सिंह के पुत्र छोटू कुमार (12) शामिल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें