25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू से 21 और लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या 833 हुई

नयी दिल्ली: स्वाइन फ्लू से 21 और लोगों की मौत के बाद देशभर में इस रोग से मरने वालों की कुल संख्या 833 हो गई जबकि एच1एन1 विषाणु से प्रभावित लोगों की संख्या 14000 का आंकडा पार कर गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार, 22 फरवरी तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की […]

नयी दिल्ली: स्वाइन फ्लू से 21 और लोगों की मौत के बाद देशभर में इस रोग से मरने वालों की कुल संख्या 833 हो गई जबकि एच1एन1 विषाणु से प्रभावित लोगों की संख्या 14000 का आंकडा पार कर गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार, 22 फरवरी तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 833 हो गई जबकि देशभर में इस विषाणु से 14484 लोग प्रभावित हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों में कल कहा गया था कि इस बीमारी से 812 लोगों की मौत हुई जबकि 13688 लोग इस विषाणु से संक्रमित हुए. बाइस फरवरी तक मरने वालों की सबसे अधिक संख्या 214 राजस्थान में दर्ज की गई जबकि गुजरात में इस विषाणु से 207 लोगों की जान गई.राजस्थान और गुजरात में स्वाइन फ्लू से क्रमश: 4549 और 3107 लोग बीमार हुए.
गुजरात विधानसभा के बजट सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई और स्वाइन फ्लू पर चर्चा की मांग करने वाले विपक्षी कांग्रेस सदस्यों के विरोध और नारेबाजी को देखते हुए राज्यपाल ओपी कोहली को सदन में अपना संबोधन छोटा करना पडा. स्वास्थ्य मंत्रालय के पास मौजूद आंकडों के अनुसार, मध्य प्रदेश में इस बीमारी से 112 लोगों जबकि महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत हुई.
आंकडों के अनुसार, तेलंगाना में एच1एन1 विषाणु से 51 लोगों की मौत हुई जबकि 1316 लोग इस रोग से बीमार हुए.तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 56 नये मामले सामने आए हैं. एक जनवरी से कल तक 4040 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1316 स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए. दिल्ली में इस बीमारी से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 2241 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें