15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमार्ग, जहाजरानी क्षेत्र में 2019 तक होगा 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश : गडकरी

नयी दिल्ली: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2019 तक राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्र में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना का अनावरण करते हुए कहा है कि अगले पांच साल में देश के मूल बुनियादी ढांचे का चेहरा बदल जाएगा. गडकरी ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य अपने मौजूदा कार्यकाल में राजमार्ग […]

नयी दिल्ली: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2019 तक राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्र में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना का अनावरण करते हुए कहा है कि अगले पांच साल में देश के मूल बुनियादी ढांचे का चेहरा बदल जाएगा.

गडकरी ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य अपने मौजूदा कार्यकाल में राजमार्ग क्षेत्र में पांच लाख करोड़ रुपये के कार्य करना है. इसके अलावा जहाजरानी क्षेत्र में भी पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा. इस तरह दोनों महत्वपूर्ण ढांचागत मंत्रालयों में निवेश 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझेविश्वास है कि इससे पांच साल में मूल बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल जाएगी. परियोजनाओं की रफ्तार पहले ही बढाई जा चुकी है और सभी अडचनों को दूर करने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं.’’ गडकरी को ‘फ्लाईओवर मैन आफ महाराष्ट्र’ कहा जाता है. महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री के रुप में गडकरी ने राज्य में फ्लाईओवर के नेटवर्क का निर्माण कराया था. साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई-पुणो एक्सप्रेस वे भी बना था.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुल ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हूं. मेरा पहला कर्तव्य प्रतिदिन 30 किलोमीटर सडकों का निर्माण है. इस साल मार्च के अंत तक हम 15 किलोमीटर प्रतिदिन का लक्ष्य पा सकेंगे. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान यह मात्र दो किलोमीटर था. मार्च, 2016 तक हम इस लक्ष्य को पाने में सफल रहेंगे.’’
गडकरी ने कहा कि हमारा ध्यान रकी परियोजनाओं को शुरु करने पर है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को अच्छा आवंटन मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘उनके मंत्रालय के लिए कोष कभी समस्या नहीं रहा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी), एफडीआई, पेंशन कोषों तथा विदेशी कोषों के जरिये निवेश लाने पर है.’’ उन्होंने कहा कि हमारा सालाना टोल संग्रहण 10,000 करोड़ रुपये है जो दो से तीन साल में 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचेगा. यदि हम इस आय को 15 साल के लिए बंधक हैं, तो हमें डेढ लाख करोड़ रुपये मिल सकते हैं. उन्होंने कोष जुटाने की योजना का खुलासा करते हुए कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास बंदरगाह व जहाजरानी निगम के जरिये डालर में आमदनी है. हम पेंशन कोष को जोडने का प्रयास कर रहे हैं.
गडकरी ने कहा कि मंत्रालय में पहले साल के दौरान कई तरह की समस्याआंे के बावजूद एक लाख करोड़ रुपये के कार्य शुरु किए गए हैं और समस्याएं अब कम हो रही हैं. दिल्ली-मेरठ राजमार्ग को 16 लेन का किया जा रहा है. इस साल जून तक दिल्ली-जयपुर राजमार्ग भी पूरा हो जाएगा. गडकरी ने कहा, ‘‘हमने दिल्ली के लिए रिंग रोड परियोजना को मंजूरी दी है, जिस पर 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस पर एक माह में काम शुरु हो जाएगा.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel