24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 68 लोगों की मौत

जयपुर:राजस्थान में कल रात अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू से पीडित एक और मरीज के दम तोड़ देने से इस साल अब तक प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढकर 68 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाइन फ्लू से जयपुर में 17,अजमेर में 16,नागौर में 6,टोंक, बीकानेर, बाडमेर, […]

जयपुर:राजस्थान में कल रात अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू से पीडित एक और मरीज के दम तोड़ देने से इस साल अब तक प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढकर 68 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाइन फ्लू से जयपुर में 17,अजमेर में 16,नागौर में 6,टोंक, बीकानेर, बाडमेर, बांसवाडा और कोटा में तीन तीन, दौसा, जोधपुर, बूंदी, उदयपुर और चित्तौड़गढ में दो दो जबकि भीलवाडा, अलवर,पाली और डूंगरपुर में एक एक मौत हुई है.

इधर, स्वाइन फ्लू से पीडित राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.विभाग के अनुसार 1388 स्वाइनफ्लू पीडितों की जांच में 437 मरीजों को स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है. प्रदेश के 33 जिलों में से 29 जिले स्वाइनफ्लू से प्रभावित हैं जबकि धौलपुर, हनुमानगढ, सिरोही और बांरा फिलहाल स्वाइन फ्लू बीमार से सुरक्षित हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव मुकेश शर्मा ने को बताया ‘‘स्वाइन फ्लू को जांचने वाले किट और दवाईयों की प्रदेश में कोई कमी नहीं है. पांच लाख टेमी-फ्लू टेबलेट आज प्राप्त हुई है’’. उन्होंने कहा कि सभी राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सक के परामर्श से स्वाइन फ्लू दवा का वितरण निशुल्क किया जा रहा है और जांच भी निशुल्क की जा रही है.
जयपुर के सवाईमानसिंह चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू से पीडित मरीजों के लिये बाह्य रोगी विभाग 24 घंटे खुला रखा गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने नियंत्रण कक्ष स्थापित कर स्वाइन फ्लू से पीडितों की सहायता के लिये हेल्पलाइन शुरु की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें