चंडीगढ़ : हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष एवं हिसार के सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आज कहा कि वह अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से अक्तूबर से करीब दो महीने लम्बी ‘विजय यात्रा’ निकालेंगे.
बिश्नोई ने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा की सहयोगी) अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचने का प्रयाय करेगी, इसके साथ ही वह मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का भी सक्रियता से उपयोग कर रही है. यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे पुत्र बिश्नोई ने कहा कि इस यात्रा में भाजपा के नेता भी शामिल होंगे और छह अक्तूबर से हिसार जिले के पार्टी के गढ़ माने जाने वाले आदमपुर से शुरु होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ चौधरी भजन लालजी की अंतिम इच्छा चुनाव से पहले यात्रा निकालने की थी, लेकिन दो वर्ष पहले उनके गुजरने के कारण अब हमें उनकी इच्छा पूरी करनी है.’’बिश्नोई ने कहा, ‘‘ हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों को 56 दिनों की यात्रा में पूरा किया जायेगा जो दो दिसंबर को हिसार में एचजेसी के स्थापना दिवस के पूरी होगी.’’ उन्होंने कहा कि इस दिन बड़ी रैली आयोजित की जायेगी जिसमें भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी हिस्सा ले सकता है.
उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद पार्टी की दृष्टि और नीतियों को लोगों के समक्ष पेश करना और राज्य की हुड्डा सरकार की कथित भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ आपराध, बिजली की कमी, पेयजल समस्या, बेरोजगारी, दलितों का उत्पीड़न के बारे में लोगों को बताना है.