38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अन्ना हजारे ने मोदी सरकार से पूछा – क्या हुआ तेरा वादा

मुंबई: विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में ‘‘विफलता’’ के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह लोकपाल के मुद्दे पर नए सिरे से आंदोलन छेडेंगे. अन्ना ने इसके साथ ही काले धन के मुद्दे पर कहा कि जनता के साथ जो ‘‘धोखाधडी […]

मुंबई: विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में ‘‘विफलता’’ के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह लोकपाल के मुद्दे पर नए सिरे से आंदोलन छेडेंगे. अन्ना ने इसके साथ ही काले धन के मुद्दे पर कहा कि जनता के साथ जो ‘‘धोखाधडी ’’की गयी है , जनता सरकार को उसका सबक सिखाएगी.

अन्ना हजारे ने कहा, ‘ मोदी सरकार ने राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के 365 दिन बाद भी लोकपाल अधिनियम को लागू नहीं किया.

इसने जनता को दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं किया.’’ अहमदनगर जिले में अपने पैतृक रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना ने एक बयान में कहा, ‘‘ सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. इसलिए लोकपाल , भूमि अधिग्रहण अधिनियम और काले धन के मुद्दे पर एक बार फिर से आंदोलन चलाया जाएगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव में लोगों से वादा किया गया था कि सौ दिन के भीतर (भाजपा की सरकार बनने के) काले धन को वापस लाया जाएगा और हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराए जाएंगे लेकिन 15 रुपये तक नहीं आए.’’

हजारे ने अपने पुराने साथियों अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी के बारे में बात करने से इंकार कर दिया. केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेता हैं तो बेदी हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं. केजरीवाल और बेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

हजारे ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘लोगों के साथ जो धोखाधडी हुई है उससे वे उन्हें (भाजपा नीत सरकार को) उसी तरह का सबक सिखाएंगे जो उन्होंने कांग्रेस को सिखाया था. साल 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद जनता जग गई.’’ केजरीवाल और बेदी के बारे में उनका विचार पूछे जाने पर हजारे ने कहा कि वह राजनीति के बारे में बातचीत नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इन चीजों में नहीं पडना चाहता. मुङो अन्य बातों के बारे में पूछिए , देश के बारे में पूछिए. एक अरविंद या एक किरण महत्वपूर्ण नहीं हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें