21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन के साथ सभी विवादों को ईमानदारी से सुलझाना चाहते हैं : राजनाथ सिंह

कानपुर : भारत ने आज कहा कि वह चीन के साथ सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान करने की ‘ईमानदार मंशा’ रखता है और उसने चीन से कहा कि वह आगे आए और मतभेद को दूर करने में सहयोग करे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ,‘‘चीन भारत सीमा को लेकर सोच में अंतर है. चीन कहता […]

कानपुर : भारत ने आज कहा कि वह चीन के साथ सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान करने की ‘ईमानदार मंशा’ रखता है और उसने चीन से कहा कि वह आगे आए और मतभेद को दूर करने में सहयोग करे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ,‘‘चीन भारत सीमा को लेकर सोच में अंतर है. चीन कहता है कि सीमा यहां है, हम कहते हैं कि नहीं, सीमा यहां है. हम सीमा समस्या को सुलझाने की कोशिश करते रहे हैं. चीन को आगे आना चाहिए. भारत सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.’’
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की 32वीं वाहिनी के बटालियन शिविर का उदघाटन करने के बाद सिंह ने आज यह बात कही. वह शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर महाराजपुर में इस कार्यक्रम के लिए आये थे. उन्होंने कहा कि भारत की कभी कोई क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा नहीं रही और सरकार सीमा को लेकर उभरे सोच के अंतर को मिटाकर इस विवाद का समाधान करना चाहती है.
उन्होंने कहा ,‘‘हम विस्तारवादी सोच नहीं रखते. भारत का इतिहास बताता है कि हम कभी भी विस्तारवादी नहीं रहे. हमने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया. हम शांति के पुजारी हैं. चीन को यह समझना चाहिए. हम सभी मसलों का ईमानदारी से समाधान करना चाहते हैं.’’ गृहमंत्री ने कहा कि उनका मंत्रलय पहले ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के लिए 35 नयी चौकियों को मंजूरी दे चुका है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए तैनात बल है. उन्होंने बताया कि 22 सीमा चौकियां जल्दी ही काम करना शुरू कर देंगी और 13 अन्य पर काम चल रहा है.
गृहमंत्री ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस को पिछले दिसंबर में ही ‘सिर्फ उसके उपयोग के लिए’ हवाई संपर्क सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है और उसके जवानों की गतिशीलता को बढ़ाने के लिए 27 प्राथमिकता प्राप्त सड़क संपर्को’ पर काम चल रहा है. ये 27 सड़क संपर्क उन 34 सड़क संपर्को के तहत ही हैं जिन्हें गृह मंत्रलय स्वीकृति दे चुका है.
उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के उन जवानों, जो बर्फ से ढंकी पर्वत श्रृंखलाओं पर तैनात हैं, को अपने परिवारों से नियमित तौर पर बातचीत कर सकने की बेहतर संचार संपर्क मुहैया कराने के इरादे से गृह मंत्रलय 123 मोबाइल फोन टावर्स को स्वीकृति दे चुका है. सिंह ने बताया कि आइटीबीपी जवानों और अधिकारियों की क्रमवार लेकिन शीघ्र तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए भी उनका मंत्रलय काम कर रहा है.
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाल की भारत यात्र का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत विश्व के सभी देशों के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है खासतौर से अपने निकट पड़ोसी देशों के साथ.
सिंह ने कहा , ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे. हम अमेरिका और अन्य देशों के साथ रिश्तों को बेहतर बनाना चाहते हैं. इसी के साथ हम अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों में भी सुधार लाना चाहते हैं. भारत का हमेशा से मानना रहा है कि पाकिस्तान , बांग्लादेश , श्रीलंका और भूटान जैसे पडोसी देश सभी हमारे परिवार का हिस्सा हैं. हम अपने सभी पडोसी देशों के साथ और विश्व के सभी अन्य देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं.
एक अन्य सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को अपने दो निकट पडोसी देशों पाकिस्तान और चीन के बीच बढते सहयोग और मित्रता को लेकर कोई परेशानी नहीं है.
उन्होंने कहा ,‘‘हमें कोई परेशानी नहीं है. उन्हें अपने रिश्तों में सुधार करने दीजिए. भारत अपने सभी पडोसी देशों के साथ संबंध सुधारना चाहता है.’’ सिंह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हाल में कश्मीर निवासी लियाकत शाह मामले में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. इस मामले में एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा पर उसे :शाह को : आतंकवादी के तौर पर फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा ,‘‘मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel