नयी दिल्ली: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यों के लोक निर्माण विभागों द्वारा किए जा रहे सडक निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अडचनों को दूर करने के वास्ते नक्सल प्रभावित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की 13 जनवरी को रायपुर में एक बैठक बुलाई है.
बैठक में छत्तीसगढ, झारखंड और बिहार के मुख्यमंत्रियों, अन्य राज्यों के पीडब्ल्यूडी मंत्रियों और सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने 34 अति नक्सल प्रभावित जिलों में सडक संपर्क सुधारने का बीडा उठाया था. इन जिलों में सडक आवश्यकता योजना (आरआरपी) के तहत कुल 5,477 किलोमीटर सडक का पुनरद्धार किया जाना है. ये जिले आठ राज्यों- आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना), बिहार, छत्तीसगढ, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में आते हैं.
मंजूर की गई 5,469 किलोमीटर सडक में से 4,908 किलोमीटर के लिए ठेके दे दिए गए हैं.

