जम्मू : जम्मू आधार शिविर से 706 तीर्थयात्रियों का एक छोटा सा जत्था आज दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.पुलिस ने आज बताया कि तडके 4 बजकर 45 मिनट पर जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से 706 श्रद्धालुओं को लेकर 25 वाहनों का काफिला रवाना हुआ.
यह 26 वां जत्था है जिसमें 550 पुरुष, 116 महिलाएं तीन बच्चे और 37 साधु हैं. वे पहलगाम और बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए.आज के जत्थे के साथ अबतक अमरनाथ के लिए कुल 46447 श्रद्धालु अमरनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं.

