15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हेमा, स्मृति और विनाद खन्ना जैसे स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी

नयी दिल्ली : दिल्ली में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी मजबूत बनाने के प्रयास के तहत भाजपा ने सांसद हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं को प्रचार में लगाने का निश्चय किया है जो राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी मजबूत बनाने के प्रयास के तहत भाजपा ने सांसद हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं को प्रचार में लगाने का निश्चय किया है जो राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने अब तक चुनाव प्रचार के लिए 18 स्टार प्रचारों की सूची तैयार की है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी शामिल है.भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी प्रदेश चुनाव में आप नेता अरविंद केजरीवाल को पीछे छोडना चाहती है. हमें उम्मीद है कि ऐसे स्टार प्रचारकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता भाजपा की ओर आयेंगे.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक ऐसे स्टार सांसदों को राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार में नहीं लगाया है और वह चाहती है कि जब मतदान करीब हो तब इन्हें चुनाव प्रचार में लगाया जाए ताकि अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें