मुंबई: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि केंद्र की सभी नई सडक परियोजनाओं में कंक्रीट का इस्तेमाल होगा. उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जो भी नई सडकें बनाएंगे, वे कंक्रीट की होंगी.’’ गडकरी ने बताया कि सीमेंट की मौजूदा 350 रुपये प्रति बैग की दर की तुलना में मंत्रालय को मुंबई के पास ऐसा आपूर्तिकर्ता मिला है जो 120 रुपये प्रति बैग की दर पर आपूर्ति के लिए तैयार है. इसमें कर व परिवहन की लागत शामिल नहीं है.
Advertisement
सभी नये राष्ट्रीय राजमार्ग कंक्रीट के होंगे : गडकरी
मुंबई: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि केंद्र की सभी नई सडक परियोजनाओं में कंक्रीट का इस्तेमाल होगा. उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जो भी नई सडकें बनाएंगे, वे कंक्रीट की होंगी.’’ गडकरी ने बताया कि सीमेंट की मौजूदा 350 रुपये प्रति बैग की दर की तुलना में मंत्रालय को मुंबई […]
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय निकायों को इसका लाभ उठाने की सलाह दी है.उन्होंने बताया कि राजमार्ग निर्माण की गति 30 किलोमीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य 18 माह में हासिल कर लिया जाएगा. पहले यह लक्ष्य 24 माह में हासिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 190 सडक परियोजनाएं जो अटकी हुई थीं उनमें से 95 प्रतिशत में काम शुरु हो गया है.
गडकरी ने ऐसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल की वकालत की जिसमें तेल के एक उप उत्पाद का इस्तेमाल सडक बिछाने पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि केंद्र ने हाल में इस बारे में अधिसूचना जारी की है. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-17) को जल्द चार लेन की कंक्रीट की सडक में बदला जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement