27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IIT और UPSC की परीक्षा एक साथ पास करके पहले ही प्रयास में IAS बनी 22 साल की सिमी करन, जानें कैसे

UPSC Civil Service Exam के लिए विद्यार्थियों को IIT व अन्य परीक्षा की तैयारियां छोड़नी पड़ती है. लेकिन, सिमी करन ने एक साथ दोनों परीक्षा क्रैक किया. पहले ही अटेम्प्ट में आईएएस अधिकारी भी बन गयीं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की परीक्षा भी बेहद कठिन मानी जाती है. लेकिन, एक लड़की ने एक साथ इन दोनों परीक्षा को पास कर लिया है. आईआईटी और यूपीएससी की परीक्षा एक साथ पास करने के बाद 22 साल की यह लड़की पहले ही प्रयास में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी बन गयी.

एक साथ IIT, UPSC को किया क्रैक

इस लड़की का नाम है सिमी करन (Simi Karan). अक्सर देखा जाता है कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के लिए विद्यार्थियों को आईआईटी व अन्य परीक्षा की तैयारियां छोड़नी पड़ती है. लेकिन, सिमी करन ने एक साथ दोनों परीक्षा को न केवल क्रैक किया, बल्कि वह पहले ही अटेम्प्ट में आईएएस अधिकारी भी बन गयीं. सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया में 31वीं रैंक मिली थी.

ओड़िशा की रहने वाली है सिमी करन

सिमी करन (Simi Karan) ओड़िशा की रहने वाली है, जिन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग के दौरान यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बन गयीं. सिमी करन (Simi Karan) भले मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली हों, लेकिन उनका पूरा बचपन छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीता.

Also Read: UPSC Exam Pattern: आईएएस अधिकारी बनने के लिए जरुरी है ये जानकारी, यहां देखें सोशल मीडिया पर सोनल गोयल द्वारा शेयर किया गया परीक्षा पैटर्न
छत्तीसगढ़ में सिमी करन ने 12वीं में किया था टॉप

सिमी करन की शुरुआती पढ़ाई भी भिलाई से ही हुई. उनके पिता डीएन करन भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं. सिमी की मां सुजाता भिलाई के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में टीचर हैं. डीपीएस से ही सिमी ने 12वीं तक की पढ़ाई की. 12वीं की परीक्षा में 98.4 फीसदी अंक लाकर पूरे छत्तीसगढ़ में सिमी करन ने टॉप किया था. यानी छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा अंक उसे मिले थे.

12वीं के बाद IIT में सिमी ने लिया एडमिशन

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 12वीं के बाद सिमी करन (Simi Karan) ने आईआईटी की तैयारी शुरू की. एंट्रेंस एग्जाम दिया और पास हो गयीं. बॉम्बे आईआईटी में उनका सेलेक्शन हो गया. इसके साथ ही सिमी करन ने आईआईटी की पढ़ाई शुरू कर दी. इंजीनियरिंग के दौरान इंटर्नशिप के समय जब वह स्लम एरिया में बच्चों को पढ़ाने गयीं, तो मन में लोगों की मदद करने का विचार आया.

स्लम के लोगों की मदद के लिए IAS बनीं सिमी करन

सिमी लोगों की मदद करना चाहतीं थीं, लेकिन कर नहीं पा रहीं थीं. इसके बाद उन्होंने सोचा कि ऐसे फील्ड में काम किया जाये, जहां वह गरीबों की मदद कर सकें. इसके बाद सिमी करन ने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उसे क्लियर भी कर लिया. अब वह आईएएस अफसर बन चुकीं हैं.

Also Read: UPSC IAS Salary, Perks and Benefits: आईएएस अधिकारी को इतनी मिलती है तनख्वाह, इतने ग्रेड में तय होता है सैलरी स्ट्रक्चर
एक ही साल में पास की IIT और UPSC परीक्षा

बता दें कि मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली सिमी करन (Simi Karan) ने बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी करके पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. आईआईटी मुंबई से सिमी का ग्रेजुएशन मई 2019 में खत्म हुआ. जून में सिमी करन की यूपीएससी की परीक्षा थी. उनके पास फाइनल की तैयारी के लिए बहुत कम वक्त बचा था, लेकिन कड़ी मेहनत की और सफलता हासिल की.

सिर्फ 22 साल की उम्र में बनीं आईएएस अफसर

सिमी करन (Simi Karan) ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम-2019 (UPSC CSE 2019) में ऑल इंडिया में 31वीं रैंक हासिल की. सिमी महज 22 साल की थीं, जब उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की और आईएएस अफसर बनीं.

सिमी करन ने ऐसे की यूपीएससी एग्जाम की तैयारी

सिमी करन (Simi Karan) ने इंजीनियरिंग के आखिरी साल में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू की. सिमी ने सेल्फ स्टडी का फैसला किया. सिमी कहती हैं कि उन्होंने सबसे पहले टॉपर्स के इंटरव्यू देखे. इंटरनेट की सहायता से अपने लिए किताबों की लिस्ट तैयार की. देखा कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारियों के लिए कौन-कौन सी स्टैंडर्ड बुक्स आती हैं. लिस्ट में से उनका चयन किया.

मुश्किल काम को ऐसे किया आसान

हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि किताबें सीमित रखकर बार-बार रिवीजन करना है. सिमी करन ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए यूपीएससी के सिलेबस को उन्होंने छोटे-छोटे हिस्सों में कन्वर्ट कर लिया, ताकि सिलेबस बोझ न लगे. सिमी करन कहती हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की जरूरत है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें