मणिपुरः मणिपुर की राजधानी इंफाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को भरोसा है कि अब सरकार कुछ करेगी. मुझे इस भरोसे को कायम रखना है और काम करना है. मोदी ने कहा कि म्यांमार के दौरे पर था तो वहां ज्यादातर चर्चा इंफाल से रोड संपर्क को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा संपर्क स्थापित करने को लेकर हुई. मोदी ने पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से कहा कि यहां कई यात्री आते हैं. मणिपुर से मेरा पुराना रिश्ता है. ज्ञात हो कि प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी नार्थ ईस्ट के दौरे पर हैं.
Advertisement
मोदी ने कहा, नार्थ ईस्ट में पर्यटन की अपार संभावनाएं
मणिपुरः मणिपुर की राजधानी इंफाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को भरोसा है कि अब सरकार कुछ करेगी. मुझे इस भरोसे को कायम रखना है और काम करना है. मोदी ने कहा कि म्यांमार के दौरे पर था तो वहां ज्यादातर चर्चा इंफाल से रोड संपर्क को बढ़ाने और ज्यादा […]
दुनिया में अगर किसी का तेज गति से विकास हो रहा है तो वह पर्यटन है भारत के पास दुनिया को दिखाने के लिए बहुत कुछ है. हमारी कोशिश है कि हम पर्यटन को आकर्षित करें. मणिपुर ने पोलो जैसा खेल दिया यह दुनिया को पता चलना चाहिए.
नार्थ ईस्ट में वविधता बहुत है यहां सब है एक प्रकार से कला की धरती है. मणिपुर में खेल विश्वविद्यालय बनाने का विचार हमारे मन में आया है. यहां के डीएनए में खेल- कूद है. यह पूरे भारत के लिए प्रेरणा है. स्पोटर्स विश्वविद्यालय से सिर्फ खेल आगे नहीं बढ़ेगा बल्कि कई लोगों को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement