12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना सेशन कोर्ट में विस्फोट से 2 की मौत, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Ludhiana Court Blast: विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना जाकर अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विस्फोट पर पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अधिकारियों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के बारे में सूचित करने और यह भी बताने को कहा कि विस्फोट में संभवत: कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जैसे ही विस्फोट की खबर सुनी, स्थिति का जायजा लेने के लिए लुधियाना रवाना हो गये. लुधियाना में अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विस्फोट की निंदा की.

लुधियाना रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री चन्नी ने चंडीगढ़ में कहा, ‘लुधियाना में विस्फोट हुआ है. मैं सीधे लुधियाना ही जा रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे (विधानसभा) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी तथा राज्य विरोधी ताकतें इस तरह के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं. इसको लेकर सरकार सतर्क है और लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए.’ चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Also Read: भीड़-भाड़ वाली जगह पर विस्फोट करना चाहते थे आतंकी, आईएसआई से मिला था ये निर्देश, हाई अलर्ट पर पंजाब

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.

लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.

पाकिस्तान नहीं चाहता हमारे यहां शांति रहे- सुखजिंदर सिंह रंधावा

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी लुधियाना के अस्पताल में जाकर घायल लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं. रंधावा ने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि विस्फोट के बाद ऐसा लगा मानो कोई मकान गिर गया हो. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि हमारे यहां शांति रहे.

अरमिंदर सिंह बोले- सघन जांच करे पुलिस

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्हें इस घटना के हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ. अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर. हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.’

सरकार प्रतिशोध की बजाय कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें- अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘लुधियाना की जिला अदालत में विस्फोट की खबर से स्तब्ध हूं, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं. गुरु साहिब दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. पंजाब सरकार को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध की बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.’

पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं कुछ लोग- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘पहले बेअदबी, अब विस्फोट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के तीन करोड़ लोग उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel