नयी दिल्ली : विशिष्ट विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अधिकारी के दुर्गा प्रसाद इस पद पर नहीं रहेंगे.
औपचारिक रुप से दो नवंबर को प्रसाद का कार्यकाल समाप्त हो गया था और एसएस चतुर्वेदी दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. नये उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक चतुर्वेदी कार्यभार संभालेंगे. एक सरकारी बयान में बताया गया है ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उपयुक्त उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तो सबसे वरिष्ठ अधिकारी को विशेष सुरक्षा समूह के प्रभारी निदेशक का कामकाज संभालने का निर्देश दिया है.’’

