25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवार ने मोदी के अभियान के समर्थन में उठाया झाड़ू

पुणे: राकांपा ने महाराष्ट्र विधानसभा के साथ- साथ विधानसभा के बाहर भी उनकी योजनाओं का समर्थन दे रही है. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का समर्थन करते हुए झाडू उठाकर दोनों दलों के बीच की नयी मैत्री के संकेत दे दिए. पवार ने अपनी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सूले, महाराष्ट्र के […]

पुणे: राकांपा ने महाराष्ट्र विधानसभा के साथ- साथ विधानसभा के बाहर भी उनकी योजनाओं का समर्थन दे रही है. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का समर्थन करते हुए झाडू उठाकर दोनों दलों के बीच की नयी मैत्री के संकेत दे दिए.

पवार ने अपनी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सूले, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार समेत अपने परिवार के सदस्यों और पार्टी महासचिव डी पी त्रिपाठी के साथ अपने गृहनगर बारामती में कैमरों के बीच एक सडक की सफाई की. पवार का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ के प्रति उनकी स्वीकृति माना जा रहा है.
बहरहाल, इस अभियान में राकांपा की एक अलग पहचान की छाप छोडने के प्रयास के तहत, पवार ने कुछ दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था. उस सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा की थी कि उनके पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में डेंगू के बढते मामलों को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाएंगे.
बारामती में अभियान की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज स्वच्छता अभियान शुरु किया है और तस्वीरें ली गई हैं. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कल सडकों पर कचरा न पडा हो.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें