नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की तैयारियां शुरू कर दी है. आप ने दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए पहली सूची के रूप में 22 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी.
प्रत्याशियों की सूची आप नेता संजय सिंह मीडिया के सामने जारी की. गौर करने वाली बात यह है कि 22 प्रत्याशियों में चार नाम मंत्रियों के शामिल है जिन पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. इसमें विवादों में रहने वाले नेता सोमनाथ भारती का नाम भी शामिल किया गया है. इस सूची में आठ विधायकों को भी शामिल किया गया है जो पिछली बार अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं. पहली सूची में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है.पार्टी की दूसरी सूची भी जल्द जारी कर दी जायेगी.

