28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: सोशल मीडिया से लुभा रहे हैं युवा मतदाताओं को नेता

मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस बार विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं को सोशल मीडिया के माध्यम लुभाने की कोशिश में लगे हैं. इससे पहले लोकसभा चुनावों में भाजपा आनलाइन अभियान का सफल प्रयोग कर ही चुकी है. इन चुनावों में जनसंपर्क अभियान का दायरा बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया पर विशेष रूप से […]

मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस बार विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं को सोशल मीडिया के माध्यम लुभाने की कोशिश में लगे हैं. इससे पहले लोकसभा चुनावों में भाजपा आनलाइन अभियान का सफल प्रयोग कर ही चुकी है.

इन चुनावों में जनसंपर्क अभियान का दायरा बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया है.
यहां सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सोशल मीडिया के जरिए अपने 15 साल के दौरान किए गए विकास कार्यों के बारे बताने में लगी है.
पार्टी के मुख्य मीडिया समन्वयक रविकांत वारपे ने बताया कि हमने 55 फीसदी युवा आबादी तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का रास्ता तक अपनाया है और यह सबसे अच्छा तरीका है युवाओं तक पहुंचने का.
राकांपाने अपने मतदाताओं खासकर युवाओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का बडे पैमाने पर उपयोग शुरू कर दिया है. वारपे ने बताया कि एक विशेषज्ञ दल को जिम्मेदारी दी गई है कि इस बात की निगरानी करे कि पार्टी के प्रति मतदाताओं का कहीं नकारातमक रुख तो नहीं है.
राकांपा के 28 वर्षीय नेता ने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित करता है गलतियों को सुधारा जाए और लोगों में व्याप्त नकारात्मक छवि को दूर करने की कोशिश की जाए.
साथ बी बताया क राकांपा टीवी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में रणनीति पर खास ध्यान दे रही है ताकि वो किसी भी राजनीतिक दल से पिछड़े नहीं.
वारपे का कहना है कि पार्टियां टीवी विज्ञापनों के जरिए राज्य की गलत छवियां पेश कर रहे हैं उनका कहना है कि आर्थिक और सामाजिक विकास के मामले में राज्य पीछे है और सत्ता में रहते हुए हमने कुछ नहीं किया. लेकिन लोगों को सच के बारे में पता होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारे विज्ञापन पिछले दशक में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों के बारे में बताएंगे. बताएंगे कि किस तरह से महाराष्ट्र ने कैसे आर्थिक विकास किया और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति की.
दूसरी ओर भाजपा भी मुल्तैद नजर आ रही है वो अपनी सोशल मीडिया रणनीति को नई उंचाई तक ले जाना चाहती है. इसके लिए उसने ऐसा चुनाव समिति कक्ष गठित किया है जो चौबीसों घंटे काम करता है और पार्टी में हुए प्रत्येक घटनाक्रम के बारे में मतदाताओं को जानकारी देता है.
भाजपा प्रवक्ता अतुल शाह ने बताया कि दिन भर के आयोजन को अद्यतन करने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक का उपयोग किया रहे हैं. हम संदेश भी भेज रहे हैं और ऑटोमेटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो जनता तक हमारा संदेश पहुंचा रही है.
शाह मुंबादेवी विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह हमने सोशल मीडिया का उपयोग किया था, इस बार उससे कहीं ज्यादा प्रभावी तरीके से उसका इस्तेमाल करेंगे ताकि राज्य में हमें सफलता मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें