12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण जेटली के बेटे का दोस्त बताकर बैंक को चूना लगाने की कोशिश

मुंबई : खुद को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे का करीबी दोस्त बताकर एक प्रमुख सरकारी बैंक से कथित तौर पर सात करोड़ रुपये का कर्ज लेने की कोशिश कर रहे 28 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अपराध शाखा के इंस्पेक्टर (संपत्ति प्रकोष्ठ) नंदकुमार गोपाले ने आज कहा कि […]

मुंबई : खुद को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे का करीबी दोस्त बताकर एक प्रमुख सरकारी बैंक से कथित तौर पर सात करोड़ रुपये का कर्ज लेने की कोशिश कर रहे 28 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

अपराध शाखा के इंस्पेक्टर (संपत्ति प्रकोष्ठ) नंदकुमार गोपाले ने आज कहा कि आरोपी की पहचान जपजीव सिंह चड्ढा के तौर पर हुई है. वह उप-नगरीय सांताकू्रज इलाके का रहने वाला है. उसे आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत कल गिरफ्तार किया गया.

गोपाले ने कहा, चड्ढा को अदालत में पेश किया गया था जिसने उसे गुरुवार तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दक्षिण मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में तैनात मुख्य विधि अधिकारी ने कल मरीन ड्राइव पुलिस थाने में इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोपी को भी कल ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, इस साल अगस्त में बैंक के लोगों को एक फोन आया जिसमें एक शख्स खुद को वित्त मंत्री जेटली का बेटा बता रहा था. उसने मुंबई स्थित अपने दोस्त की एक कंपनी के लिए सात करोड रुपए का कर्ज देने की बात कही.

फोन पहले बैंक के लैंडलाइन नंबरों पर किए जा रहे थे पर बाद में उसने बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कर लिया और फोन उनके मोबाइल फोन पर करने लगा. पुलिस के मुताबिक, बैंक के अधिकारियों से बात करने के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा था वह व्हाट्सऐप पर एक ऐसे शख्स के नाम पर दर्ज है जिसने अपनी प्रोफाइल तस्वीर में जेटली और उनके बेटे रोहन की तस्वीर लगा रखी है.

व्हाट्सऐप पर स्टेटस मेसेज लिखा है, पापा आप जल्द स्वस्थ हो जाएं. दुनिया की सबसे बड़ी सत्यापित मोबाइल फोन कम्युनिटी ट्रूकॉलर पर भी वह फोन नंबर रोहन जेटली के नाम पर दर्ज है. यह सब बैंक को चूना लगाने के मकसद से किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें