नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए तैयार और रोकने पर पार्टी छोड़ने की धमकी दे चुके कुमार विश्वास के बचाव में अब आम आदमी पार्टी उतर गयी है. पार्टी ने कुमार का बचाव करते हुए कहा कि मीडिया में उनके साक्षात्कार को गलत तरिके से पेश किया गया है.
आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास एक कवि के रूप में कहां जाते हैं, किसके कार्यक्रम में शामिल होते हैं इससे पार्टी को कुछ भी लेना-देना नहीं है. यह उनकी निजी जिंदगी है. वह अपने कार्यक्रम को लेकर कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

