नयी दिल्ली : भाजपा नेता और सांसद वेंकैया नायडू के घर पर आज राष्ट्रीय स्व्यं सेवक संघ ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में संघ के और भाजपा के तमाम नेता मौजूद थे. सभी ने एक-दूसरे को राखी बांधी.
इस दौरान भाजपा सांसद ड्रेस कोड़ में नजर आये. सभी भाजपा नेता संघ के ड्रेस पहन कर कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी लोग सफेद कुर्ता और पजामा पहन कर शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि संघ ने भाजपा सांसदों से काफी देर मंत्रणा की. कई मुद्दों पर उनके बीच चर्चा हुई.