जाने-माने कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी कीमती कार चोरी हो गई. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है.
सुबह कुमार विश्वास को जैसे ही कार चोरी का पता चला, उनके परिजनों ने इंदिरापुरम थाने पहुंचकर कार चोरी का मामला दर्ज कराया.
फिर क्या था? कुमार विश्वास की कार चोरी होने की पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
कवि कुमार विश्वास लंबे समय से गाजियाबाद जिले में स्थित आवास विकास की वसुंधरा कॉलोनी के सेक्टर 3 में रहते हैं.
कवि कुमार विश्वास ने अपने घर से अपनी कार चोरी होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया- फॉर्च्यूनर चोरी हुई है फॉर्च्यून (किस्मत) नहीं. चिल मारो यार. ‘प्यार’ और ‘संस्कार’ सलामत रहें, ‘कार’ बहुत मिलेंगी.
बहरहाल, प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी की मदद ले रही है.