नयी दिल्ली : एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई के बारे में आपत्तिजनक ऑनलाइन पोल करने पर भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की शनिवार को निंदा की और उनसे इसे वापस लेने की मांग की, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी से आग्रह किया कि वह इस मामले पर अपने पदाधिकारी को सख्ती से चेताए.
The Editors Guild of India has issued a statement pic.twitter.com/dFrGYuTYJq
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) December 28, 2019
मालवीय ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल शुरू करते हुए सवाल किया कि क्या राजदीप सरदेसाई को आइएसआइएस के लिए पीआर संभालना चाहिए. एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा कि उसने सत्तारूढ़ भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रमुख मालवीय के निंदनीय कृत्य पर गौर किया, जिसमें उन्होंने सरदेसाई के बारे में आक्रामक और बिना सबूत के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोल किया था.
इसमें कहा गया है कि ट्विटर पर पोल न सिर्फ बेतुका था बल्कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सरदेसाई की ईमानदारी और देशभक्ति पर भी सवाल उठाया गया.