नयी दिल्ली: पांडिचेरी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली छात्रा रबीहा अब्दुर्रहीम ने आरोप लगाया है कि उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी. छात्रा का कहना है कि समारोह स्थल में उस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद थे, बावजूद इसके उसे समारोह स्थल में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी.
Rabeeha Abdurehim: I don't know why I was sent out. But I learnt when the students inside asked police they said maybe it is because she is wearing scarf in a different way. That could also be the reason why they sent me out but nobody told me blatantly on my face. https://t.co/Kzn7xvJqmn
— ANI (@ANI) December 24, 2019
कारणों पर ये बोली छात्रा
मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की गोल्ड मेडल विजेता रबीहा अब्दुर्रहीम ने कहा कि मुझे नहीं समझ आया कि, मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया. उनका कहना है कि, जब उनके साथियों ने पुलिसवालों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि शायद चेहरे में स्कार्फ लगाए जाने की वजह से ऐसा किया गया. छात्रा का कहना है कि हालांकि इस बारे में सीधे तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा.