24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरा बचकर,सोशल मीडिया पर भडकाने वाला संदेश डाला,तो जायेंगे जेल

इन्दौर: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैलने के बाद इंदौर जिले में प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाउ और आपत्तिजनक सामग्री डालने पर कानूनी रोक लगा दी. जिलाधिकारी आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया, ‘खंडवा की हालिया घटना और आगामी त्योहारों के मद्देनजर हमने सोशल मीडिया […]

इन्दौर: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैलने के बाद इंदौर जिले में प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाउ और आपत्तिजनक सामग्री डालने पर कानूनी रोक लगा दी.

जिलाधिकारी आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया, ‘खंडवा की हालिया घटना और आगामी त्योहारों के मद्देनजर हमने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावनाएं भडकाने वाले संदेश और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है.’

उन्होंने बताया कि फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य मंचों पर भडकाउ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. इस धारा में छह माह तक के कारावास अथवा 1,000 रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं का प्रावधान है.

त्रिपाठी ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर कई बार सांप्रदायिक माहौल खराब करने की नीयत से असत्य सामग्री पोस्ट की जाती है. इस गलत सामग्री से खासकर युवाओं के मन पर विपरीत प्रभाव पडता है.’

क्‍या हुआ था खंडवा में

खंडवा में एक भडकाउ फेसबुक पोस्ट को लेकर 30 जुलाई की रात सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. हालात इस कदर बिगड गये थे कि प्रशासन को 31 जुलाई की सुबह से इस शहर में कर्फ्यू लगाना पडा था. खंडवा में कर्फ्यू फिलहाल जारी है. हालांकि, हालात तेजी से सामान्य होने के मद्देनजर शहर के लोगों को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू में लम्बी ढील दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें