नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) को बधाई दी और कहा कि अंतरिक्ष संगठन ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘ मैं इसरो की पूरी टीम को पीएसएलवी सी 47 के जरिये स्वदेशी कार्टोसैट..3 और अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर हृदय से बधाई देता हूं. ”
उन्होंने कहा, ‘ अत्याधुनिक कार्टोसैट..3 से चित्र लेने की हमारी उच्च क्षमता और बेहतर होगी. इसरो ने एक बार देश को गौरवान्वित किया है. ” भारत के उपग्रह कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 नैनो उपग्रह लेकर जा रहे पीएसएलवी-सी47 का बुधवार को सुबह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से प्रक्षेपण किया गया.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएसएलवी-सी47 ने कार्टोसैट-3 को सफलातपूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बताया कि कार्टोसैट..3 तीसरी पीढ़ी का दक्ष उन्नत उपग्रह है जिसमें हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता है.