23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेजः देर रात फडणवीस से मिले अजित पवार, एनसीपी ने उठाया बड़ा कदम

मुंबईः एनसीपी नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र में सियासी तूफान आया हुआ है. सरकार गठन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. आज फिर इस मामले में सुनवाई होनी है. इसी बीच राज्य में सियासी हलचल भी तेज है. दक्षिण मुंबई […]

मुंबईः एनसीपी नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र में सियासी तूफान आया हुआ है. सरकार गठन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. आज फिर इस मामले में सुनवाई होनी है. इसी बीच राज्य में सियासी हलचल भी तेज है.
दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में रविवार को पूरा दिन बिताने वाले राकांपा(एनसीपी) नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बंद कमरे में मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल, विनोद तावड़े और गिरीश महाजन शामिल थे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा देर रात किये गए ट्वीट में कहा गया कि दोनों नेताओं की मुलाकात की बेमौसम हुई बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मदद के विभिन्न उपायों पर चर्चा के लिए हुई. बता दें कि रविवार को उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की संयुक्त याचिका पर केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया था. इस याचिका में भाजपा को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 23 नवंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.
एनसीपी ने विधायकों को दूसरे होटल में भेजा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार देर रात अपने विधायकों को उपनगरीय रिजॉर्ट से मुंबई के दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया. विधायकों को बस से पवई के होटल रेनेसा से दूसरे होटल ले जाया गया. शनिवार रात से राकांपा विधायक होटल रेनेसा में थे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राकांपा के कितने विधायक होटल में हैं. माना जा रहा है कि शिवसेना भी अपने विधायकों को दूसरे होटल में स्थानांतरित कर सकती है. फिलहाल उसके विधायक मुंबई हवाई अड्डे के नजदीक ललित होटल में रुके हुए हैं.
एनसीपी के तीन विधायकों दिल्ली लाया गया था
एनसीपी ने रविवार रात को दावा किया कि अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में शनिवार को भाग लेने वाले तीन विधायकों को भाजपा द्वारा निजी विमान में उसी दिन दिल्ली लाया गया था. राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि तीनों विधायकों ने कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि दौलत दरोडा और नितिन पवार ने वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे राकांपा के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें