श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जारी तमाम गतिरोधों के बीच एक सुखद खबर आई है. दरअसल राज्य में कल से रेल सेवाएं शुरू होने जा रही है. इसके तहत आज रेलवे अधिकारियों ने श्रीनगर में ट्रेनों के ट्रैक का निरीक्षण और ट्रायल किया. बता दें कि बीते 05 अगस्त से ही राज्य से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी.
Jammu & Kashmir: Railway authorities conduct track inspection & trial run of trains in Srinagar, ahead of resumption of services in Kashmir tomorrow. Services were suspended in the valley since August 5 after abrogation of Article 370. pic.twitter.com/EsbNFcmG4r
— ANI (@ANI) November 11, 2019